नकली तेल के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

बड़ी कंपनियों के ट्रेडमार्क की ब्रांडिंग करने के बाद की जाती थी फुड ऑयल की बिक्री
 
रिपोर्ट - केके उपाध्याय
 
ज्ञानपुर,भदोही,उजाला सिटी  न्यूज़।  नकली तेल (फुड ऑयल) तैयार कर बड़ी कंपनियों के ट्रेडमार्क की ब्रांडिंग कर बिक्री करने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हो गया। कंपनियों के जांचकर्ता व पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान यह महत्वपूर्ण सफलता मिली। कॉपीराइट एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन कर नकली ऑयल तैयार करने व बिक्री करने के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
दरअसल 24 मार्च की शाम को विभिन्न फूड ऑयल कंपनियों के अधिकृत जांचकर्ता द्वारा सूचना दी गई कि थाना दुर्गागंज अंतर्गत ग्राम मसुधी में नकली फूड ऑयल तैयार कर बड़ी कंपनियों के ट्रेडमार्क की ब्रांडिंग कर बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना पर कंपनियों के जांचकर्ता व पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान ग्राम मसुधी स्थित मो.हनीफ सलमानी के मकान से नकली तेल तैयार कर बड़ी कंपनियों के ट्रेडमार्क की ब्रांडिंग कर बिक्री करने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया गया। जहां पर मौके से फॉर्चून का स्टीकर लगा हुआ तेल 148 बोतल, फॉर्चून लेवल 510 पीस, पतंजलि का लेवल लगा हुआ सरसों तेल 132 बोतल, रैपर पतंजलि 320 पीस तथा खाली डब्बा 430 पीस व ढक्कन 320 पीस जब्त किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर कॉपीराइट एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन कर नकली तेल तैयार करने व बिक्री करने के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी मो.हनीफ सलमानी पुत्र मो.राशिद निवासी ग्राम मसुधी थाना दुर्गागंज जनपद भदोही के विरुद्ध धारा-63 कॉपीराइट अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।