उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
27/03/2025
नियम 377 में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर उनके द्वारा की गई मांग
रिपोर्ट - केके उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को संसद में उठा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बिठौली से कलिंजरा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग सदन में उठाई है। संसद में बोलते हुए कहा कि बरौत हाइवे से बिठौली-बसवापुर चौराहे होते हुए भटेवर, सुरियावां-कालिंजर मार्ग जिसकी लंबाई करीब 30 किलोमीटर है। बहुत खराब स्थिति में है। मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से इस मार्ग का चौड़ीकरण कराएं जाने की मांग की। ताकि लोकसभावासियोंं को यातायात में आसानी हो सके। वहीं इसके अलावा सांसद ने नियम- 377 के तहत सरकार से मांग की है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। लेकिन लोकसभा क्षेत्र में एक भी विश्वविद्यालय न होने की वजह से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए एक विश्वविद्यालय की स्थापना कराया जाए। श्री बिंद ने कहा कि लंबे समय से बिठौली-कालिंजर मार्ग को लेकर मांग की जा रही थी। इस मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाए साथ ही विश्वविद्यालय को लेकर छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए इन दोनों मामलों को सदन में रखा गया। सांसद ने कहा कि भदोही लोकसभा क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं। उनका समाधान हो इसको लेकर लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। संसद में मुद्दों को उठाया जा रहा है तो वहीं संबंधित मंत्रालयों से समन्वय स्थापित कर जो भी समस्याएं हैं। उनके निदान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।