उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
08/03/2025
हर शनिवार को जुड़ेंगी हर वर्ग की “यूपी की सशक्त बेटियां”
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से नव अंशिका अंतरराष्ट्रीय महिला माह के अंतर्गत आयोजित “द ग्रेट शक्तिस्वरूपा उत्सव” के अंतर्गत दूसरे शनिवार महिला दिवस आठ मार्च को नाटक “कोमल हैं कमजोर नहीं” सहित विभिन्न नृत्य की प्रेरक प्रस्तुतियां अयोध्या रोड चिन्हट स्थित अवध एकेडमी इंटर कॉलेज परिसर में हुई। इसके साथ ही “नारी एक रूप अनेक” थीम पर स्लोगन और चित्रकला की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इस कड़ी में होली के पावन अवसर पर तीसरे शनिवार 15 मार्च को गुलाल की रंगोली की प्रतिस्पर्धा होगी।
शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शगुन और सौम्या ने “क्या कहती है तू नारी” और “युगों युगों से पहेली” गाने पर मनभावन डांस किया। कृष्णा, खुशी, वैष्णवी ने “आई गिरि नंदिनी” और नैनसी ने “बेखौफ” गाने पर प्रभावी डांस कर प्रशंसा हासिल की। महिला दिवस के अवसर पर ही ऋषभ और खुशी ने प्रेरक कविताओं का पाठ किया। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शौर्य पहले, निधि दूसरे और सौम्या यादव तीसरे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही स्लोगन प्रतियोगिता में शास्वत, ऋषब, और अलिशा सहित छात्राओं ने एक से बढ़कर एक संदेश दिये। इस अवसर पर अवध एकेडमी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रुचि यादव और अध्यापिका अमिता सिंह को सम्मानित भी किया गया I
नव अंशिका फाउंडेशन संस्था की अध्यक्षा नीशू त्यागी ने बताया कि “द ग्रेट शक्तिस्वरूपा उत्सव” की शुरुआत 1 मार्च को गोमती नगर के रेल विहार कालोनी के घरों में काम करने वाली महिलाओं को “नव अंशिका श्रमदेवी शक्ति सम्मान” से हुई। दरअसल महिला दिवस शनिवार को मनाया जा रहा है इसलिए मार्च माह के सभी पांचों शनिवारों को, “मिशन शक्ति” को समर्पित प्रेरक कार्यक्रम “शक्तिस्वरूपा उत्सव” के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें विभिन्न वर्गों से सम्बंध रखने वाली यूपी की सशक्त बेटियों को शामिल किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1, 8, 15, 22 और 29 मार्च को आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी में होली के पावन अवसर पर तीसरे शनिवार 15 मार्च को गुलाल की रंगोली की प्रतिस्पर्धा होगा। इसमें प्रतिभागियों को अपनी रंगोलियों की तस्वीरें अपनी सेल्फी संग व्हाट्सएप नंबर 9721700025 पर भेजनी होगी। उसी दिन “रंग-रंगीली सहेली” प्रतियोगिता, वेशभूषा प्रतियोगिता भी होगी जिसमें घरेलू महिलाएं सुसज्जित होकर अपनी तस्वीरें व्हाट्सएप नंबर 9721700025 पर भेज सकती हैं। इसका परिणाम 29 मार्च के समारोह में घोषित किए जाएंगे।