स्वच्छता अभियान तथा योग एवं स्वास्थ्य सत्र का आयोजन

छात्राओं ने केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर जाना योग के बारे में

 

भदोही,उजाला सिटी। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अंतर्गत स्वच्छता अभियान तथा योग एवं स्वास्थ्य सत्र का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं में स्वच्छता एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था।

इस दौरान कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जहां छात्राओं ने मिलकर परिसर की सफाई करते हुए स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संकल्प लिया। इसके पश्चात योग एवं स्वास्थ्य सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को योग से संबंधित वीडियो दिखाए गए तथा योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन बनाए रखने के लाभों के बारे में बताया गया। वीडियो के माध्यम से छात्राओं ने जाना कि योग न केवल रोगों से मुक्ति का मार्ग है बल्कि यह एक स्वस्थ और अनुशासित जीवन का आधार भी है। कार्यक्रम ने सभी को स्वच्छता और योग को अपनाने एवं दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर प्रो.लक्ष्मी यादव, प्रो.रमेश कुमार मौर्य, डॉ.अमरनाथ जैन सहित सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। अध्यक्षता प्रो.आराधना वर्मा व संचालन डॉ.योगेंद्र लाल वर्मा ने किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.श्वेता त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।