मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को किया गया ब्रीफ

मंडलायुक्त, आईजी, डीएम व एसपी ने सभी को ब्रीफ कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
 
रिपोर्ट ।। केके उपाध्याय
 
भदोही,उजाला सिटी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भदोही आगमन के दृष्टिगत शुक्रवार मंडलायुक्त, आईजी, डीएम व एसपी ने संयुक्त नेतृत्व में हेलीपैड से लेकर कार्पेट एक्सपो मार्ट कार्यक्रम स्थल तक के सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मंच संचालन व स्टॉल प्रदर्शनी तक के सभी स्थलों का गहनता से निरीक्षण किया। कार्पेट एक्सपो मार्ट में उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया।
इस दौरान सीएम के प्रोटोकॉल के अनुसार 11 अक्टूबर को सुबह 10:20 बजे नगर के भिखारीपुर खेल मैदान में बने हेलीपैड स्थल पर आगमन होगा। जहां से वे कार द्वारा इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का शुभारंभ करने के लिए कार्पेट एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 10:30 से 11:30 बजे तक वहां पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री इंडिया कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ करेंगे। थीम पवेलियन का उनके द्वारा अवलोकन किया जाएगा। सीएम द्वारा उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ का वितरण किया जाएगा। वें महिलाओं, आयातकों तथा कालीन निर्यातकों के साथ संवाद भी करेंगे। 11:30 बजे मुख्यमंत्री कार्पेट एक्सपो मार्ट से बाईं कार भिखारीपुर खेल मैदान में बने हेलीपैड स्थल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 11:35 बजे भिखारीपुर खेल मैदान से उनका हेलीकॉप्टर गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। सीएम के आगमन के दृष्टिगत
सभी संबंधित स्थलों पर अधिकारियों की मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है। सादे वर्दी में मार्ट में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। मंडलायुक्त, आईजी, डीएम व एसपी ने ड्यूटीरत अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिनकी ड्यूटी जिस प्वाईंट पर लगाई गई है। पूर्ण व गंभीरता व सजगता के साथ कार्यों को संपादित करें।
इस मौके पर सीडीओ बालगोविंद शुक्ल, एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एएसपी शुभम अग्रवाल, एसडीएम अरुण गिरी, सीओ अशोक कुमार मिश्र, चमन सिंह चावड़ा, यातायात सीओ राजीव सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।