102 वर्ष की आयु में स्वर्गीय पारसनाथ जी का ब्रह्मभोज संपन्न, जिले के संभ्रांतजनों और वकील वर्ग ने दी श्रद्धांजलि

भदोही,उजाला सिटी। जनपद भदोही के ज्ञानपुर के वरिष्ठ लॉयर भैयाजी के पिता जी का आज ब्रह्मभोज का आयोजन था जिसमे जिले के सभी संभ्रांत व वकील वर्ग का आने का ताता लगा रहा बताते चले भैयाजी के पिता जी स्वर्गीय पारसनाथ एसडीएम के पेसकार रहे फिर डीएम वाराणसी के पेसकार रहे फिर ओएस पद से रिटायर्ड हुए जिसमे सर्विस मैटर में बड़ी ही अदुतीय अनुभव था और लोगों की अपने सूझ बुझ से मदद भी किया करते थे वे अपनी अदभुत जीवन उम्र की यात्रा कुल 102 वर्ष। जीवन जिया और जीवन के अंतिम समय में भी डोलते बोलते इस लौकिक जगत से अंतिम सास लिए