अराजकतत्वों ने आधा दर्जन से अधिक मडहे में लगाई आग

आग लगने के कारण वनवासी बस्ती में रहा अफ़रा- का माहौलतफ़री

 

किसी तरह से मडहे में सोएं लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान

 

भदोही, उजाला सिटी। चौरी थाना क्षेत्र के चकभुईधर गांव के वनवासी बस्ती में शुक्रवार की रात के समय जब लोग सो रहे थे। वहीं समय अराजकतत्वों ने लगभग आधे दर्जन से अधिक मडहे में आग लगा दिया। हालांकि किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन उसमें रखा गृहस्थी का सामान, कपड़े और साइकिल जलकर खाक हो गया।

घटना रात के लगभग साढे 12 बजे की है। रात के समय जब मडहा धू-धू कर जलने लगा तो उसकी लपटों से मडहे में सोएं हुए लोगों की नींद खुल गई। ऐसे में महिला, पुरुष व बच्चे किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। रात के समय वनवासी बस्ती में अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा। घटना की सूचना बस्ती के अजय कुमार, ग्राम प्रधान मंजू देवी पत्नी प्रदीप जायसवाल व पीआरवी द्वारा स्थानीय पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लग गई। आधे घंटे के मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पा सके। लेकिन तब तक मडहे में रखा गृहस्थी का सामान, कपड़ा व साइकिल जलकर खाक हो गया था। सूचना मिलते ही बीडीओ भदोही विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआवना किया और ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि इस अगलगी में जिनका भी मडहा जला है। उनका आवास आवंटित किया जाए। साथ ही तब तक सभी के रहने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए जाएं। बीडीओ के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय में टेंट लगाकर उनके रहने की व्यवस्था कर दी गई है।