ओवर ब्रिज का निर्माण जून तक बन जाएगा, रेलवे क्रॉसिंग पर दबाव होगा कम

ओवर ब्रिज का निर्माण जून तक बन जाएगा, रेलवे क्रॉसिंग पर दबाव होगा कम
 
 केके उपाध्याय, संवाददाता 
 
सुरियावां, उजाला सिटी न्यूज़ । भदोही से मछली शहर तक 50 किलोमीटर हाईवे के निर्माण के तहत सुरियावा में रेलवे फाटक पर दबाव कम करने हेतु ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जो जून सन 25 तक बनकर तैयार हो जाएगा। ओवर ब्रिज का निर्माण होने से सुरियावा रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक पर दबाव कम हो जाएगा।
ओवर ब्रिज के कार्य  दायी संस्था के सेफ्टी इंचार्ज मारकंडेय यादव ने बताया कि भदोही से मछली शहर तक का 50 किलोमीटर चौड़ीकरण सड़क का निर्माण किया जा रहा है। भदोही -मछली शहर सड़क मार्ग के सुरियावां क्षेत्र के कौड़र गेट के समीप से सुरियांवा रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक तक एक किलोमीटर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जो जून मांह के अंत तक पूरा हो जाने का प्रयास किया जाएगा। ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाने से रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक पर आवा गमन का दबाव कम हो जाएगा। उक्त रेलवे फाटक पर आवागमन अक्सर रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। फाटक काफी देर तक बंद हो जाने पर मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यहां तक की एम्बुलेंस वाहन भी फाटक बंद हो जाने पर इंतजार करना पड़ता है जिससे मरीजों को जान जाने का डर बना रहता है। ओवर ब्रिज का निर्माण होने से आवा गमन में लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी।