उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
17/10/2025
166 गुम मोबाइल को बरामद कर एसपी ने उनके स्वामियों को सौंपा
ज्ञानपुर,भदोही,उजाला सिटी। मिशन शक्ति 5.0 के अभियान पुलिस द्वारा धनतेरस व दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर जनपदवासियों को बेहतरीन तोहफा दिया। 166 गुम हुई मोबाइल को बरामद करते हुए विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया। गुम बरामद किए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत 26,56,000 रुपए की है।
इस दौरान जनसुनवाई, डायल 112 इत्यादि माध्यम से मोबाइल गुम होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। शिकायत प्राप्त होने पर कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा तुरंत सीआरआईआर पोर्टल पर मोबाइल का आईएमईआई
नंबर और संबंधित जानकारी दर्ज कर पोर्टल से प्राप्त ट्रेसबिलिटी डिटेल्स जैसे सिम नंबर और लोकेशन का गहन विश्लेषण किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए नियमित समीक्षा और फॉलो-अप करते हुए अधिक से अधिक मोबाइलों की बरामदगी के प्रयास किए गए। जिसके परिणामस्वरूप कुल 166 गुमशुदा मोबाइल बरामद किया गया है। जिसमें ज्ञानपुर-19, गोपीगंज-30, कोईरौना-10, भदोही-20, चौरी-11, औराई-23, ऊंज-14, सुरियावां-29 व दुर्गागंज-10 मोबाइल शामिल हैं। बरामद किए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 26,56,000 रुपए की है। आज एसपी अभिमन्यु मांगलिक व एएसपी शुभम अग्रवाल ने उनके स्वामियों को सौंपा गया। अपना खोया मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एसपी व जनपदीय पुलिस टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। एसपी के निर्देशन तथा एएसपी के पर्यवेक्षण में जनपद में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइलों का एक जनवरी से अब तक कुल 468 मोबाइल बरामद किए गए। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 75,80,000 रुपए की है।