उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
02/01/2025
खनौरी बॉर्डर पर पिछले 37 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे 75 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह
भाजपा किसानों के साथ अन्याय कर रही है - सांसद उत्कर्ष वर्मा
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया, लखीमपुर सांसद उत्कर्ष वर्मा एवं किसान नेता तजिंदर सिंह बिर्क के नेतृत्व में 01 जनवरी 2025 को खनौरी बॉर्डर पर पिछले 37 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे 75 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाक़ात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी हाल जाना।
सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश लेकर आए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आपकी भूख हड़ताल को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों की मांगों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है। अखिलेश यादव ,डल्लेवाल साहब के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। आनन्द भदौरिया ने जगजीत सिंह डल्लेवाल साहब से आमरण अनशन समाप्त करने की अपील की है।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने अन्य किसान नेताओं से भी मुलाकात की और किसानों के मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर सांसद उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि भाजपा किसानों के साथ अन्याय कर रही है। तराई किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। इसलिए किसानों को आज फिर से आंदोलन करना पड़ रहा है। कुलदीप सिंह भुल्लर ने कहा कि किसान कर्ज से परेशान आत्महत्या करने को मजबूर है। प्रीतिंदर सिंह कक्कू ने कहा कि लखीमपुर के घटना का असली दोषी अजय मिश्रा टेनी आज भी भाजपा पार्टी में बना है।
खनौरी बार्डर पर किसान नेता श्री अभिमन्यू कोहाड, काका सिंह कोटला, गुरूमीत मांगट से तमाम मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। जिसमें प्रमुख रूप किसानों की फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून, किसानों की सम्पूर्ण क़र्ज़ माफी, भारत को डब्लूटीओ से बाहर आना, नरेगा मज़दूर को 200दिन काम की गारंटी, लखीमपुर घटना के पीड़ितों को न्याय, बिजली निजीकरण, कृषि विपणन एंव राष्ट्रीय कृषि रूपरेखा कानून पर चर्चा हुई।
किसानों ने बताया कि 13 फरवरी 2024 से हरियाणा बार्डर पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कडाके की ठंड में बैठे है। पुलिस द्वारा दागे गए आंसू गैस के गोलों से सैकड़ों किसानों की आंखों की रोशनी चली गयी है। पुलिस की गोली से तमाम किसान घायल व एक किसान शुभकरण की मौत हो गयी है।
प्रतिनिधिमंडल ने गम्भीरता पूर्वक सभी मुद्दों को सुना। सांसद आंनद भदौरिया ने डल्लेवाल साहब के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी हालत बेहद नाजुक है। सरकार को तत्काल किसानों के साथ वार्ता का क्रम शुरू करना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप सर्वश्री खालिद साहब सिंह कोटिया, इक़बाल सिंह चीमा, सरदार विक्रमजीत सिंह मौजूद रहे।