उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज
20/01/2025
उजाला सिटी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श अजय राय के निर्देश पर सांसद प्रयागराज माननीय उज्जवल रमण सिंह जी आज प्रातः 11:00 बजे महाकुंभ पहुंचे और कल हुए अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की।
उज्जवल रमण अन्य श्रद्धालुओं से भी और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया ।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए से उज्जवल रमण सिंह जी ने कहा की तत्काल अग्निकांड से प्रभावित श्रद्धालुओं के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए ।
उन्होंने यह भी कहा कि अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच हो।
मेले में अन्य बदइंतजामियों पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दूर दूर से आए श्रद्धालुओं को प्रशासनिक नाकामियों की वजह से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने मेला अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल प्रभाव से सभी इंतजाम दुरस्त किए जाएं और झूठे आंकड़ों की बाजीगरी के बजाय जमीनी स्तर पर कार्य किया जाए।
आए दिन वीआईपी मूवमेंट से आम श्रद्धालु को आ रही दिक्कत पर सिंह ने कहा कि जिसे भी आना हो वो आम श्रद्धालु की तरह आए ना कि खास बनके ताकि
लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
सिंह के साथ प्रयागराज के निवर्तमान अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा एवं सेवा दल के जिलाध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।