स्टंटबाजी करने वाले के विरुद्ध एसपी का रुख सख्त

सोशल मीडिया सेल व कोतवाली भदोही पुलिस ने संयुक्त प्रयास कर फुटेज के माध्यम से वाहनों को ट्रेस करते हुए 4 अर्टिगा वाहनों को किया सीज
 
भदोही,उजाला सिटी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने व स्टंटबाजी करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध एसपी अभिमन्यु मांगलिक का रुख सख्त हो गया। सोशल मीडिया सेल व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त प्रयास कर फुटेज के माध्यम से सोमवार को वाहनों को ट्रेस करते हुए 4 अर्टिगा वाहनों को सीज कर दिया।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर भदोही नगर के अंतर्गत एक वीडियो प्रसारित हुआ। जिसमें कुछ युवक सार्वजनिक सड़क मार्ग पर चार पहिया वाहनों में स्टंटबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा प्रकरण में त्वरित वैधानिक कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के क्रम में कोतवाली भदोही व सोशल मीडिया सेल के संयुक्त प्रयास से प्रसारित वीडियो से संबंधित वाहनों के नंबरों को ट्रेस किया गया। कोतवाली भदोही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अर्टिगा वाहनों को सीज किया गया। शेष अन्य वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। एसपी ने कहा कि सार्वजनिक सड़क मार्गों पर स्टंटबाजी करने से स्वयं व आमजन के जीवन को भी खतरा होता है। उन्होंने सभी से अपील किया कि यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें एवं सड़क मार्ग पर स्टंटबाजी न करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की