मीटर में मिली स्टोर रीडिंग पर बिजली विभाग ने सख्त कदम उठाने की दी चेतावनी

 लखनऊ - उजाला सिटी न्यूज़। मीटर में मिली स्टोर रीडिंग पर बिजली विभाग ने सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है। अगर मीटर में स्टोर रीडिंग पाई जाती है, तो संबंधित एजेंसी और रीडर के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। ऐसे मामलों में डेढ़ गुने रेट से बिजली बिल बनाए जाएंगे!