पूर्ण आत्म नियंत्रण के लिए कठिन अनुशासन और समर्पण की होती है आवश्यकता

 संवादाता - के के उपाध्याय
 
ज्ञानपुर,भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के  छठे दिन रविवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बैनर, पोस्टर और नारा लगाते हुए स्वयं सेवक सेविकाएं वेदपुर, कंसापुर आदि गांव पहुंचे और वहां के निवासियों को जाति धर्म पर वोट न देने के लिए प्रेरित किया और जनप्रतिनिधियों को उनके कर्म पर वोट देने के लिए कहा। संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि श्री रामेश्वर संस्कृत महाविद्यालय उगापुर औराई के प्राचार्य डॉ महेश कुमार त्रिपाठी रहे। उन्होंने  स्वयं सेवकों को स्वानुशासन और चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाया तथा उत्तम चरित्र निर्माण पर जोर दिया। कहा कि पूर्ण आत्म-नियंत्रण प्राप्त करने के लिए कठिन अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है। प्रो घनश्याम मिश्र जी  राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के समाज में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि सामाजिक जागरूकता आपका पहला कर्तव्य है। डॉ विपुल ने मध्यम तनाव की उपयोगिता के महत्व को रेखांकित किया। तनाव मुक्त जीवन लापरवाह बनता है और अधिक तनाव कुंठा, तनाव व द्वंद्व को पैदा करता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीश कुमार उपाध्याय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधु विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार आर्य, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ जय सिंह यादव, डॉ अखिलेश, डॉ जैस कुमार आदि प्राध्यापक एवं स्वयं सेवक- सेविकाएं उपस्थित रहे।