उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
01/01/2025
दिसम्बर की आखिरी रात ने खेला हादसों का खेला
विवेकानंद अस्पताल के सामने हुआ हादसा
आपस में टकराये दो मोटरसाइकिल सवार
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस , घायलयों को भेजा अस्पताल
थाना-महानगर क्षेत्र का पूरा मामला
लखनऊ, उजाला सिटी न्यूज़।राजधानी लखनऊ में बीती 31 दिसंबर रात्रि में थाना स्थानीय पुलिस टीम को दौराने गश्त सूचना मिली कि विवेकानंद अस्पताल के सामने पुल के ऊपर दो मोटरसाइकिल वाहन आपस में टकरा गई हैं। जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर पालिगान 110 व थाने की द्वितीय मोबाइल मौके पर पहुंची, तब तक 112 पीआरबी द्वारा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के द्वारा ट्रामा सेंटर भिजवाया गया तथा दूसरे घायल व्यक्ति जिसका नाम खालिद था, उसको एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल भिजवाया गया जहां से बलरामपुर रेफर कर दिया गया। वाहन संख्या क्रमशः UP32BB3845 व UP32HQ0782 है।
दोनों ही वाहन सवार कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। ट्रामा सेंटर में इलाज हेतु भेजे गये व्यक्ति को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के संबंध में जानकारी की गई तो मृतक के एक पड़ोसी से बात हुई तो पता चला कि मृतक का नाम आदित्य सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी शेखूपुर कॉलोनी थाना अलीगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष है।मृतक का नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बलरामपुर हॉस्पिटल में इलाजरत घायल व्यक्ति के परिजनों से सम्पर्क करने पर जानकारी हुयी कि व्यक्ति का नाम खालिद पुत्र साकिर अली निवासी आदर्श कॉलोनी बरोदा थाना दुबग्गा लखनऊ है जो वर्तमान में कैरियर हॉस्पिटल घैला रोड मडियावं में भर्ती हैं। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।