स्टालों पर पहुंच रहे हैं कस्टमर्स, हो रही है व्यापारिक पूछताछ

पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन अधिक संख्या में दिखें फेयर में विदेशी आयातक
 
 
भदोही,उजाला सिटी। इंडिया कार्पेट एक्सपो-2023 सोमवार को दूसरा दिन रहा। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन फेयर में विदेशी आयातकों की संख्या अधिक रही। खरीदार स्टालों पर पहुंचकर अपने देशों में बिकने वाले गालीचा व दरी को ढुढने में व्यस्त रहें।
इस दौरान फेयर में ओएसी रग्स द्वारा भी स्टाल लगाया गया हैं। वहां पर विदेशी आयातकों और उनके भारतीय प्रतिनिधियों को पूछताछ करते देखा गया। कंपनी के पार्टनर अरफा नसीम अंसारी बताया कि एक्सपो ठीक-ठाक ही चल रहा है। विभिन्न कालीन निर्यातक देशों से कालीनों के खरीदार प्रतिभाग करने पहुंच रहे हैं। लेकिन अमेरिकी आयातकों की संख्या कम है। अमेरिका द्वारा 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के कारण वहां के आयातक काफी कम आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि भदोही के इंडिया कार्पेट एक्सपो के लिए कुछ नए-नए डिजाइनों और क्वालिटी के सैंपल को तैयार कर स्टाल पर प्रदर्शित किया जा रहा है। जिसको देखने के बाद विदेशी खरीदारों द्वारा पूछताछ की जा रही है। उनके द्वारा बनाएं गए उन कालीनों के सैंपलों की तारीफ की जा रही है। श्री अंसारी ने कहा कि इस कालीन मेले पर उद्योग जगत की निगाहें टिकी हुई है। फेयर अच्छा जाएगा इसी उम्मीद के साथ सभी कालीन निर्यातक फेयर में प्रतिभाग करने के लिए आएं हैं। सभी को यह विश्वास है कि कुछ न कुछ निर्यात आर्डर जरुर मिलेगा। साथ ही अन्य आयातकों से व्यापारिक संबंध बनेंगे। सीईपीसी अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल ने कहा कि मेले की सफलता उसमे आने वाले विदेशी आयातकों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभागी निर्यातको के साथ हुए व्यापार पर निर्भर करती है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिभागी निर्यातक मेले की दो दिनों के व्यापार से काफी खुश है। उन्होंने उम्मीद की है कि यह मेला एक सफल मेला साबित होगा।
इस मौके पर सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य मो.वासिफ अंसारी, अनिल सिंह, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, सूर्यमणि तिवारी, रोहित गुप्ता, पीयूष बरनवाल, हुसैन जफर हुसैनी, संजय गुप्ता, रवि पाटोदिया, शेख आशिक अहमद, महावीर प्रताप शर्मा, बोधराज मल्होत्रा, मेहराज यासीन, शौकत खां तथा अधिशासी निदेशक एवं सचिव डॉ. स्मिता नागरकोटी मेले के सफल आयोजन में लगे रहे।