उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
07/03/2025
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। राजधानी लखनऊ स्थित बड़े ईमाम्बाड़े में आज बाद नमाज़ ए जुमा वक़्फ़ एक्ट को लेकर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर विरोध जताया।
यह प्रदर्शन शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद नक़वी के नेतृत्व में हुआ।
मौलाना ने कहा कि सरकार वक़्फ़ बिल लाकर कट्टर पंथियों और वक़्फ़ माफियाओं को ख़ुश करना चाहती है।
मौलाना ने कहा कि एक आर एस एस का व्यक्ति जो बहुत बदनाम और अय्याश है चंद चापलूस एवं ओहदे के लालची लोगों को इखट्टा कर सरकार को भ्रमित कर रहा है कि लोग वक़्फ़ बिल के समर्थक हैँ।
मौलाना ने आगे कहा कि नितीश कुमार और चंद्रा बाबू नायडू अगर राजनितिक ईमानदार एवं मुस्लिम हितैषी होंगे तो वक़्फ़ बिल का खुल कर विरोध करेंगे।
मौलाना ने कहा कि अक्सर पार्टियां सदन में वॉक आउट कर जाती हैँ जो परोक्ष रूप से सरकार का समर्थन ही होता है
मौलाना ने आखिर में कहा कि अब सरकार में जो सहयोगी सेकुलर दल हैँ अब उनपर ही निर्भर है कि उनका रुख क्या रहता है इसी से इनकी कथित सेकुलरज़्म का पता चलेगा।
मौलाना कल्बे जवाद ने दिल्ली रैली में पहुँच कर शामिल होने की अपील की।