नन्हे नौनिहालों संग निकली साइकिल यात्रा

भदोही,उजाला सिटी। साइकिलिंग क्लब के तत्वावधान में गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गई।

रिपोर्टर - के के उपाध्याय 

क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अताउल अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया और कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी है। अगर आप चाहते हैं कि परिवार के साथ हमारा देश भी तरक्की करें तो सभी लोग महीने में एक वृक्ष लगाए, सप्ताह मे एक दिन पर्यावरण स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा में भाग ले और प्रतिदिन आधे घंटे का योग व्यायाम करें। इससे हमारा शरीर भी स्वस्थ होगा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और लोग भी जागरूक होंगे।

 

साइकिल यात्रा आरंभ होकर कांजी हाउस, आजाद नगर, झीलियापुल, शिवनगर, शहीद तिराहा, मिर्जापुर रोड, काली देवी, खड़हट्टी मोहाल, छोटी चौराहा, पश्चिम मोहाल, स्टेशन रोड, पड़ाव, लाई बाजार, नगर पालिका, फूलबाग, सोनखरी के आसपास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए फूलबाग मे इसका समापन हुआ ।

 

नन्हे नौनिहाल अबू हुरैरा अंसारी, विराट चौधरी और अबू दर्दा अंसारी रहे आकर्षण का केंद्र। इन्होंने भी उत्साहवर्धक नारा लगाकर लोगों को किया जागरूक।*

 

साइकिल यात्रा में प्रवीण श्रीवास्तव, अधिवक्ता राम श्रृंगार चौधरी, बनारसी बिंद, श्यामसुंदर बिंद, सरफराज अहमद, पंकज सिंह, कमलेश कश्यप, प्रमोद मौर्या, महमूद आलम, प्रेम गुप्ता, महेंद्र यादव, अबरार हाशमी, कार्तिक सुनील, विजय मौर्य, मोहम्मद इमरान, जीत सिंह, सुंदरम चौधरी, फैज आलम, गोपाल चौधरी, विपिन मौर्य, हिमांशु चौधरी, सिद्धार्थ मौर्य, आर्यन यादव समेत आदि रहे।