उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
27/12/2024
परिवहन निगम अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर गहन चर्चा
निजीकरण को लेकर रूपरेखा तैयार
लखनऊ, (उजाला सिटी)। सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की प्रांतीय बैठक प्रांतीय कार्यालय चारबाग बस स्टेशन पर 13,30 बजे अपराह्न प्रारंभ हो कर 16,00 बजे तक चली। बैठक का एजेंडा निजी करण,डग्गामार, पी पी पी मॉडल,नियमित नियुक्तियां,संविदा के नियमिति करण,मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्तियां ,शोषण ,भ्रष्टाचार पर चर्चा हुई ,साथ ही दिनांक 30/12/24 को वह 19 डिपो जिनको ठेकेदारों को अधिक पैसे के भुगतान में दिया जा रहा के विरुद्ध काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन शांति पूर्ण तरीके से किया जाएगा निश्चित हुआ यदि फिर भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो दिनांक जो पहले 14/1/25 थी को अब 16/1/25 किया जाना तय किया गया को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा हज़रत गंज चौराहा,जीपीओ के पास वाली प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शांति पूर्वक शांति पूर्ण एक घंटा बैठेंगे और माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को परिवहन निगम की स्थिति और समस्याओं को दर्शा कर ज्ञापन देंगे।
आज की बैठक में 18 प्रांतीय एवं 20 क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ,प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोकी व्यास एवं प्रदेश महामंत्री जी ने परिवहन निगम के 55000 कार्मिकों से अपील की सभी एक होकर परिवहन निगम के अस्तित्व को बचाने,कर्मचारियों के भविष्य को बचाने के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करे ,अन्यथा आप गुमनामी में खो जाएंगे।
सभी ने कर्मचारी एकता जिंदाबाद, परिवहन निगम जिंदाबाद के नारे के साथ बैठक को सम्पन्न किया।