उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
11/01/2025
डॉ0 सम्पूर्णानन्द की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया माल्यार्पण
लखनऊ, उजाला सिटी न्यूज़। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, रहे डॉ0 सम्पूर्णानन्द जी की पुण्यतिथि के मौके पर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी ने कहा कि डॉ0 सम्पूर्णानन्द हम सभी के आदर्श और सादगी की प्रतिमूर्ति थे। डॉ0 सम्पूर्णानन्द हिन्दी भाषा के प्रबल समर्थक और कई विषयों के मर्मज्ञ थे और कई ग्रन्थों और पुस्तक के लेखक थे।
डॉ0 सम्पूर्णानन्द जी ने उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री, गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री रहे इसके साथ ही वह राजस्थान के राज्यपाल भी रहे, मगर इन उच्च पदों का कभी इनके व्यक्तित्व पर कोई असर नहीं रहा और यह अपना पूरा जीवन सादगी और सहजता से बिताया। राजनीति में सक्रिय रहते हुए भी उन्होंने प्रचुर मात्रा में उच्च कोटि के साहित्य का सृजन किया।
राय ने कहा कि ऐस महान राजनेता एवं विद्वान की विरासत को समाप्त करने का कुत्सित प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा वाराणसी में किया गया। डॉ0 सम्पूर्णानन्द के नाम पर जो स्पोर्ट कॉलेज था उसका नाम बदलने का प्रयास नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने किया परंतु कांग्रेस के विरोध के कारण वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाये। उन्होंने कहा कि डॉ0 सम्पूर्णानन्द जी हम सभी के आदर्श हैं और हम उनके विचार और विरासत को बचाने के लिए संकल्पबद्ध है।