उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
02/11/2025
ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर शव को तालाब से बाहर निकाला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
भदोही,उजाला सिटी। कोतवाली क्षेत्र के रणई गांव स्थित गुल्ली वीर तालाब से एक दिन पहले लापता युवक राजन सरोज का शव रविवार शाम 5 बजे मिला। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर के जलालपुर मोहल्ले के निवासी राजन सरोज (पुत्र स्व.राजपत सरोज) शनिवार रात करीब 9 बजे घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने रात भर उनकी तलाश की। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।रविवार सुबह परिजन राजन को ढूंढते हुए रणई गांव के गुल्ली वीर तालाब के पास पहुंचे। जहां वह अक्सर मछली पकड़ने जाते थे। तालाब किनारे राजन की चप्पल और बीड़ी मिलने पर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने सुबह 9 बजे कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को एनडीआरएफ टीम बुलाने का आश्वासन दिया, लेकिन 7-8 घंटे बीत जाने के बाद भी टीम नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद तालाब में उतरकर राजन की तलाश शुरू की। शाम 5 बजे शव मिलने पर परिजनों ने राजन की हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कोई व्यक्ति पैंट-शर्ट पहनकर तालाब में नहीं उतरता और राजन की जेब में पैसे भी थे। उनके मुंह से खून भी आ रहा था। जिससे उन्हें हत्या कर शव तालाब में फेंकने का संदेह है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक राजन सरोज शादीशुदा थे। उनकी शादी 2012 में हुई थी। लेकिन उनके कोई बच्चे नहीं थे। वह अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।