उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
25/03/2025
निशा के निष्पक्ष पत्रकार समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी कलम और वाणी के साथ-साथ महात्मा गांधी के अहिंसावादी विचारों और क्रांतिकारियों को समान रूप से समर्थन दिया। उन्होंने उत्पीड़न को व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष किया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, महासचिव कौशलेंद्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय दीक्षित, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जॉइनिंग प्रभारी नितिन शर्मा, प्रोफेसर आर. बी. बौद्ध, जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ आशीष दीक्षित, विजय पांडे, शेरखान अब्दुल्ला, फैजी आदि ने भी गणेश शंकर विद्यार्थी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।