संदिग्धावस्था में ट्यूबवेल पर काम कर रहे मजदूर की मौत ? पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

उजाला सिटी। चौरी,भदोही थाना क्षेत्र के अशोगापुर गांव के बहरी संपर्क मार्ग पर स्थित एक स्थान पर एक निजी हाफ ट्यूबवेल के निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मंगलवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त स्थान पर गांव के ही श्याम बहादुर यादव द्वारा सरकारी योजनांतर्गत एक हाफ ट्यूबवेल को पास कराया गया था। इधर 10-12 दिनों से कुछ मजदूर उस पर काम कर रहे थे। सोमवार की रात सभी मजदूर खाना खाकर वहीं पर बनाए गए डेरा में सो गए। मंगलवार की सुबह के लगभग 5 बजे कुछ मजदूर जाग गए। लेकिन पंधारी निषाद (28 वर्ष) पुत्र धनराज निषाद निवासी जलालपुर थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर की नींद नहीं खुली। उसके साथ के अन्य मजदूर उठाने के लिए पहुंचे। वह नहीं उठा तो उसके साथी 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए भदोही में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मजदूरों द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजन व श्याम बहादुर यादव सहित पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चौरी पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक गौतम कुमार मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।