उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
08/11/2025
लखनऊ,उजाला सिटी। कल रविवार को मदर सेवा संस्थान द्वारा बाल किलकारी सीज़न- 5 का आयोजन आशा मंच, कोटवा वार्ड न. 10, बक्शी का तालाब, लखनऊ में शाम 6 बजे किया जायेगा l
बाल नाट्य एवं गीत के अंतर्गत महेश चंद्र देवा की नाट्य दिग्दर्शन,परिकल्पना एवं प्रस्तुति नियंत्रक मे दो नाटकों का मंचन किया जायेगा l जिसमे नाटक आज़ादी की पहचान
लेखन एवं निर्देशन मोहम्मद अमन और नाटक रिश्तों की डोर,
लेखन एवं निर्देशन, श्रीकांत गौतम द्वारा किया गया है l यूपी यूथ प्रोजेक्ट के तहत युवा कलाकारों ने बंधुत्व और स्वतंत्रता पर आधारित है l