राजभवन में आयोजित परम्परागत खेल प्रतियोगिता-2025 के पांचवें दिन आज कैरम और टेबल टेनिस का हुआ आयोजन

राजभवन में आयोजित परम्परागत खेल प्रतियोगिता-2025 के पांचवें दिन आज कैरम और टेबल टेनिस का हुआ आयोजन
 
लखनऊ - उजाला सिटी न्यूज़। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजभवन, उत्तर प्रदेश में परम्परागत खेल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन जारी है। आज प्रतियोगिता के पांचवें दिन कैरम (पुरुष वर्ग) और टेबल टेनिस (पुरुष वर्ग) के रोमांचक मुकाबले संपन्न हुए।
 
इन खेलों में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल के प्रति अपने समर्पण और कौशल को साबित किया। राज्यपाल जी के इस प्रयास ने न केवल परंपरागत खेलों को नया जीवन दिया है, बल्कि खिलाड़ियों के मनोबल को भी नई ऊर्जा प्रदान की है। प्रतियोगिता के दौरान राजभवन का वातावरण खेलमय और उत्साहपूर्ण रहा।
इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, प्रतिभागी और अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।