गोपाष्टमी: ईओ व पशु चिकित्सक ने किया गौशाला का निरीक्षण

गोवंश को हरा चारा, केला व गुड़ आदि खिलाकर की उनकी सेवा

 

भदोही,उजाला सिटी। गोपाष्टमी पर्व पर बुधवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह एवं पशु चिकित्सक डॉ.प्रहलाद गुप्ता नगर के रैमलपुर में स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। जहां पर उनके द्वारा गौवंश को हरा चारा, केला व गुड़ आदि खिलाकर सेवा की गई।

इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी व पशु चिकित्सक ने गौशाला का निरीक्षण करने के बाद गोवंश के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उनकी सेवा हरा चारा, केला, गुड आदि खिलाकर की। ईओ ने गौशाला की देखभाल करने वाले कर्मचारियों को गोवंशो को अच्छे से देखरेख करने के निर्देश दिए। ईओ ने बताया कि मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने पहली बार गायों को चराने के लिए ले जाना शुरू किए थे। जिसके कारण इस तिथि को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह भी मान्यता है कि गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाने व सात दिनों तक वर्षा के बाद अष्टमी तिथि को इंद्रदेव ने हार मान ली थी और भगवान कृष्ण की शरण में आकर क्षमा याचना की थी। इसी दिन कामधेनु गाय ने भगवान कृष्ण का अभिषेक किया था और तभी से यह पर्व मनाया जाने लगा।