चैत्र शुक्ल प्रतिपदा / भारतीय नववर्ष का एहसास करे व्यापारी समाज- संदीप बंसल होली एवं नववर्ष मिलन समारोह

 लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। लखनऊ -अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी के परिवारों का होली मिलन समारोह कैसरबाग लखनऊ स्थित अवध जिमखाना क्लब में संपन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने कहा की चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 कैलेंडर के हिसाब से 30 मार्च 2025 का एहसास प्रत्येक व्यापारी करे और कराएl
समारोह में उपस्थित सैकड़ो व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की लखनऊ के समस्त बाजारों में सजावट करते हुए प्रत्येक व्यापारी अपनी दुकान सजाकर रोशनी करें तथा 30 मार्च को आने वाले सभी ग्राहकों को मीठा खिलाएंl
धोती-कुर्ते तथा गुलाबी साड़ी के ड्रेस कोड पर उन्होंने कहा कि भारतीय परिधान से बेहतर पूरे विश्व में कोई और परिधान नहीं है यह हमारा दुर्भाग्य है कि हम अपना सब कुछ भूल कर लगातार 78 सालों से अंग्रेज की नकल कर रहे हैं अब समय आ गया है कि अपनी संस्कृति अपनी गणना अपना नव वर्ष और अपनी वेशभूषा फिर से वापस धारण करें l
बंसल ने कहा कि इस बार भारतीय नव वर्ष अत्यंत उत्साह के साथ प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित किया जाएगाl होली एवं भारतीय नव वर्ष मिलन समारोह में सभी पदाधिकारी परिवारों ने फूलों के साथ होली खेली, तंबोला (हाउजी) के खेल हुए, पुरुषों-महिलाओं तथा बच्चों की गायन प्रतियोगिता हुई तथा धोती-कुर्ते और गुलाबी साड़ी में विजय प्रतिभागी चुने गए। समारोह के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार अग्रवाल रहे। समारोह में लखनऊ के लगभग सभी प्रमुख पदाधिकारी अपने परिवारों के साथ पहुंचे। जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल,अखिल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग,युवा अध्यक्ष अश्वन वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह, संदीप अग्रवाल,महामंत्री अनुज गौतम, राजीव अरोरा, हरीश मनानी, दीपेश गुप्ता, सुनीत साहू,सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल, मलखान सिंह यादव, श्रीमती एकता अग्रवाल, मृदुल भार्गव, विपिन अग्रवाल, ललित सक्सेना, पतंजलि यादव, सनत गुप्ता,शुभम मौर्या,अनूप कमल सक्सेना सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।