उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
11/03/2025
बरामद गांजा की कुल अनुमानित कीमत आंकी जा रही है 3,20,000 रुपए
के के उपाध्याय,संवाददाता ।
भदोही। कोतवाली पुलिस टीम को एक मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के दो गांजा तस्कर को गिरफतार कर लिया। जिनके कब्जे से दो बैग में कुल-12.546 कि.ग्रा. नाजायज गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा की कुल अनुमानित कीमत 3,20,000 रुपए का आंकी जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली भदोही व रजपुरा चौकी पुलिस टीम द्वारा नगर के गजिया ओवरब्रिज के नीचे पेट्रोल पंप के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वहां पर जनपद के रास्ते अवैध गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 2 अंतर्जनपदीय अभियुक्त लवकुश पटेल पुत्र सालिक राम पटेल निवासी जितापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर व अभिषेक पटेल पुत्र रामजीत पटेल निवासी सेहरा थाना रामपुर जनपद जौनपुर गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अलग-अलग बैग में कुल 12.546 कि.ग्रा. नाजायज गांजा (कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रुपए) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। गिरोह में शामिल शेष वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार राय प्रभारी चौकी रजपुरा, उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव चौकी प्रभारी कस्बा, मुख्य आरक्षी विनोद यादव, मुख्य आरक्षी तौकीर अहमद, मुख्य आरक्षी रवि प्रकाश पाठक व आरक्षी नितेश राय आदि शामिल रहे