उजाला सिटी न्यूज़
                                        उत्तर प्रदेश                                        
                                         भदोही                                        
                                        10/03/2025
                                    
                                    
	भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। जनपद के सीतामढ़ी में संचालित पीपा पुल की जर्जर हालत राहगीरों के लिए लगातार मुसीबत बनती जा रही है। पुल पर लगी चक्कर प्लेटें ठीक से नहीं बैठाई गई हैं, जिससे लोगों को फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है। वहीं, पुल के दोनों ओर आने-जाने वाले रास्ते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों को इस स्थिति के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यह पीपा पुल भदोही जनपद के महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है। इससे प्रतिदिन हजारों यात्री मिर्जापुर, प्रयागराज और मध्य प्रदेश की ओर आवागमन करते हैं। इसके अलावा, यह पुल पर्यटक और पौराणिक स्थल सीतामढ़ी के लिए भी एक प्रमुख मार्ग है। धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन पुल की दयनीय स्थिति उनकी यात्रा को जोखिमभरा बना रही है।पुल की खस्ताहाल स्थिति के कारण राहगीर और वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मत की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, क्योंकि फिसलन बढ़ जाती है और दुर्घटनाओं की आशंका दोगुनी हो जाती है।क्षेत्रीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पीपा पुल की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए। पुल पर लगी चक्कर प्लेटों को सही ढंग से लगाया जाए और क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक किया जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो यहां बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
	 
	जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
	 
	स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा, तब तक जिम्मेदारों की नींद नहीं खुलेगी। लोगों ने सरकार और संबंधित विभाग से शीघ्र हस्तक्षेप कर पुल की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कर सकें