बीमा धोखाधड़ी में 5 लाख हड़पने को दस्तावेज में छेड़छाड़

चचेरे भाई की जगह पत्नी को बीमा पॉलिसी में नॉमिनी बनाने वाला दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

भदोही,उजाला सिटी। कोतवाली पुलिस ने बीमा धोखाधड़ी के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बीमाधारक के 5 लाख रुपये हड़पने और दस्तावेजों में हेरफेर करने का आरोप है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई।

अभियुक्त ने बीमाधारक रामसहाय से पांच साल के प्रीमियम के लिए कुल 5 लाख रुपये नकद लिए थे। लेकिन उन्हें कंपनी में जमा नहीं कराया। इसके बजाय उसने फर्जी रसीदें देकर पैसे का गबन कर लिया। उसने बीमा पॉलिसी में नॉमिनी के तौर पर चचेरे भाई की जगह अपनी पत्नी का नाम फर्जी तरीके से दर्ज कराया था। यह मामला 7 जून को आवेदक सोनू विश्वकर्मा, पुत्र रामसहाय, निवासी बनकट सर्रोई, भदोही की तहरीर पर सामने आया था। सोनू ने बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एक बीमा एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वर्ष 2016 में आरोपी एजेंट ने रामसहाय का 9,80,000 रुपए का बीमा बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में कराया था। इस मामले में पहले भी बीमा एजेंट शाहिद अली अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोसम्मी किशन पुत्र स्व. कन्हैयालाल विश्वकर्मा निवासी बनकट सर्रोई को ग्राम सर्रोई नहर पुलिया जडावती पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। इस संबंध में कोतवाली भदोही पुलिस ने अभियुक्त को आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार ओझा और कांस्टेबल अंकुश भारती शामिल थे।