उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
22/11/2025
*✓प्रतियोगिता शुभारंभ दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा किया गया नृत्य प्रदर्शन*
*✓ पुलिस अधीक्षक महोदय खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि, “खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, धैर्य और देशभक्ति की भावना को भी जागृत करते हैं।”*
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी।आज दिनांक 22.11.2025 को सेंट थॉमस स्कूल,गोपीगंज जनपद भदोही में पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक* द्वारा "*शहीद झूरी सिंह 23वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता*" का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही ने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्राचार्य महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को बुके देकर सम्मानित किया। NCC के छात्रों द्वारा महोदय को सलामी दी गई।इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित मनमोहक नृत्य-संगीत प्रदर्शन किया गया। जिसकी महोदय व शिक्षकगण द्वारा काफी प्रशंसा की गई।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबोधन करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और देशभक्ति की भावना को भी जागृत करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने का आह्वान किया। प्रत्येक खिलाड़ी को अपने कमजोर प्वाइंट पर ध्यान देके उसको और अच्छा करना चाहिए।खेल हो या जीवन कही भी दिक्कत हो अपने कोच/ गुरु से बेझिझक बताना चाहिए जिससे गुरु/कोच आपके कमजोरियों को समझ के उसके निराकरण करते हुए बेहतर मार्गदर्शन व सुझाव देंगे जिससे आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है।उन्होंने शहीद झूरी सिंह के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए सभी से खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने का सुझाव दिया।इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपद के टीमों द्वारा भाग लिया गया।कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावकगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।