उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
04/12/2024
लखनऊ, उजाला सिटी | कलियाखेड़ा में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किसानों की फसलों को नष्ट करने तथा उनके घरों को अधिग्रहित किये जाने के उद्देश्य से लगाये गये निशान से सदमें में आकर कलियाखेड़ा ग्राम के किसान हीरालाल रावत की आकस्मिक मौत हो गई। घटना के संज्ञान में आने पर आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय परिजनों से मिलने मृतक हीरालाल रावत के ग्राम कलियाखेड़ा पहुंचकर परिजनों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कांग्रेस पार्टी की ओर हर संभव मदद का आश्वासन दिया साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाने की बात भी कही।
मौके पर उपस्थित मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जैसी संवेदनहीन सरकार है वैसे ही संवेदनहीन उसके विभाग और अधिकारी हैं। अगर कोई विकास की योजना है भी तो जमीन का अधिग्रहण सभी पक्षों से बात कर जमीन का उचित मुआवजा देकर ही किया जाना चाहिए। मगर उ0प्र0 में वार्ता जैसी कोई भी चीज नहीं रह गई है यहां सिर्फ प्रशासनिक बल पर नीतियों का क्रियान्वयन किया जाता है। इस सरकार को इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि इनके बल प्रयोग से कितने लोगों की मृत्यु होती है य कितने लोग घायल होते हैं य पीड़ितों के दिल पर क्या गुजरती है?
श्री राय ने कलियाखेड़ा गांव के सभी किसान भाइयों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी। श्री राय ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ0 शहजाद आलम, अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शमीम खान, आरटीआई विभाग के प्रदेश चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, रूद्र दमन सिंह बबलू, राजेश जायसवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।