उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
26/10/2025
भदोही,उजाला सिटी। गोपीगंज कोतवाली के गिराई पावर हाउस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर रविवार को भोर मे आगे जा रहे ट्रेलर मे टकरा जाने से ट्रक के 20 वर्षीय खलासी टुन्नी की मौत हो गई,और चालक शानू सुरक्षित बच गया मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l
घटना के बारे बताया जाता है कि बिहार से एक ट्रक यूपी 78 डी जी सिमेंट लादकर कौशांबी जा रहा था ओवरटेक करने के प्रयास में आगे जा रहे ट्रेलर मे टकरा गया,घटना मे ट्रक का अगला हिस्सा जहा क्षतिग्रस्त हो गया वही केबिन मे आराम कर रहे खलासी टुन्नी निवासी मेडवन कन्नौज की जहां मौके पर ही मौत हो गई वही चालक शानू निवासी औरंमपुर तांबी बिल्लौर सुरक्षित बच गया, तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुच गए और पुलिस को सूचना दे दी मौके पर फायर ब्रिगेड व क्रेन के साथ पहुची पुलिस केबिन मे फसे खलासी को जब तक बाहर निकालती तबतक उसकी मौत हो गई थीlपरिजनो को सूचना देकर पुलिस शव को कब्जे में ले लिया l चालक के मुताबिक मृतक खलासी नही था वह उसका रिश्तेदार था शौकिया घूमने के लिए ट्रक मे चल दिया था,बताया कि आगे जा रहा ट्रेलर का चालक अचानक ब्रेक ले लिया जिससे उसकी ट्रक भिड़ गई l