सफल रहा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विशेष अभियान दिवस

एसआईआर विशेष अभियान दिवस 23 नवंबर शाम 06 बजे तक अब तक कुल 255207 (20.69 प्रतिशत) गणना प्रपत्र हुआ डिजिटाइज

 

डीईओ ने एसआईआर विशेष अभियान दिवस के क्रम में विभिन्न बूथों महजूदा,लालीपुर, जमुनीपुर अठगवा आदि बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ व संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित

 

सातों नगरीय निकायों के सभी वार्डों में लगाए गए हैं एसआईआर विशेष कैंप/हेल्प डेस्क 

 

 

किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित न रहे- जिला निर्वाचन अधिकारी 

 

 

भदोही,उजाला सिटी। 23 नवम्बर 2025/ जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के क्रम में 23 नवम्बर, रविवार को पूरे जनपद में आयोजित “एसआईंआर विशेष अभियान दिवस” अपने उद्देश्यों में सफल रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एस आई आर विशेष अभियान दिवस के क्रम में विभिन्न बूथों महजूदा, लालीपुर, जमुनीपुर अठगवा आदि बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।जनपद के सातों नगरीय निकायों एवं ब्लाकों पर विशेष कैंप लगाए गए है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी 1256 मतदान स्थल (बूथों) पर कुल 12,33,324 मतदाता है। 22 नवंबर शाम 06 बजे तक तीनों विधान सभा में कुल 177355 (14.38 प्रतिशत) डिजिटाइज के सापेक्ष 23 नवंबर शाम 06 बजे तक अब तक कुल

255207 (20.69 प्रतिशत) डिजिटाइज हुआ। आज चलाएं गए एस आई आर विशेष अभियान दिवस पर 77852 (6.31 प्रतिशत) गणना प्रपत्रों की डिजिटाइज बढ़ोतरी हुई।

 

ग्राम सचिवालयों,सभी विकासखंड कार्यालयों, तहसीलों तथा नगरीय निकायों के कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहाँ मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र को भरने, एकत्रीकरण व डिजिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर संपादित किया जा रहा है। प्राप्त प्रपत्रों का एकत्रीकरण एवं डिजिटाइजेशन भी उसी दिन प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के दोनों नगर पालिका परिषद भदोही व गोपीगंज तथा पाँचों नगर पंचायतों के सभी वार्डों, गली-मोहल्लों में विशेष कैंप लगाकर, टीमों द्वारा घर-घर पहुँचकर जागरूकता और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिससे निर्वाचक नामावली में शुद्धता एवं पूर्णता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी योग्य नागरिकों, विशेषकर युवा मतदाताओं से अपील की है कि वे विशेष अभियान दिवस का लाभ उठाते हुए गणना प्रपत्र को भरने, डिजिटाइजेशन हेतु निकटतम हेल्प डेस्क पर अवश्य जाएँ।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा जनपद के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति आदि से संबंधित समीक्षा व बूथों का स्थलीय निरीक्षण सतत किया जा रहा है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने एस आई आर विशेष अभियान दिवस के क्रम में विभिन्न बूथों महजूदा, लालीपुर, जमुनीपुर अठगवा आदि बूथों का निरीक्षण किया, साथ ही बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र एकत्रीकरण व डिजिटाइजेशन कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 

समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस आई आर) के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलिता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए तथा निर्धारित समय सीमा में गणना प्रपत्रों का वितरण बीएलओ द्वारा किया जाए, यह कार्य बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे। गणना प्रपत्र भरवाने के बाद उसे अपने पास प्राप्त कर बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड करना सुनिश्चित करें।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित एस आई आर कार्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एसआईआर कार्य में तेजी लाएं, जिससे निश्चित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य संपन्न हो जाए।

 

 

शैलेष कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों, बीएलओ, पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि अभियान को पूर्ण गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित न रहे।

 

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के क्रम में विशेष अभियान दिवस को सफल बनाने में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल, तीनों विधानसभाओं ई आर ओ/ ए ई आर ओ, 50 सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा पूरे दिन विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर गणना प्रपत्र को भरने, एकत्रीकरण ,डिजिटाइजेशन कार्यों का सतत मॉनिटरिंग किया गया।