उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
08/11/2025
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए और शुरू कर दी जांच पड़ताल
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी। अवराई थाना क्षेत्र के उगापुर नहर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह के समय दो डंपरों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक डंपर में आग लग गई। जिससे उसका चालक केबिन में फंसकर जिंदा जल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी।
घटना उस वक्त हुई जब मिर्जापुर से भदोही की ओर गिट्टी लादकर दो डंपर जा रहे थे। दोनों डंपर एक ही मालिक के बताए जा रहे हैं। जो काफी तेज रफ्तार में आ रहे थे। पेट्रोल पंप के सामने एक भस्सी लदा डंपर गड्डे में फंसकर खड़ा था। आगे चल रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाई। जिससे पीछे आ रहा दूसरा डंपर ने खड़े डंपर में टक्कर पार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उस खड़े डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने केबिन को भी पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि उस डंपर में बैठा खलासी कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। लेकिन चालक केबिन में ही फंस गया। आशंका जताई जा रही है कि टक्कर के कारण चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते वह बाहर नहीं निकल पाया। आग की चपेट में आने से उस डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जहां पर यह हादसा हुआ। उसके सामने पेट्रोल पंप होने के कारण वहां के कर्मचारी आसपास के ग्रामीण मिट्टी, बालू व पानी से आग बुझाने में लगे रहे। वही हादसे की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक रामसरीख गौतम मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। वही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने के प्रयास में लगे रहे। भारी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ट्रक चालक की मौत हो गई थी। पुलिस ने केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। मृत चालक की पहचान सुरेश यादव (42 वर्ष) पुत्र लोला यादव निवासी ग्राम बनकट जनपद मिर्जापुर के रूप में की गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक चालक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृत चालक के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी।