ए पी मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में अध्यनरत एम ए हिंदी उत्तरार्ध की छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया

ए पी मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में अध्यनरत एम ए  हिंदी उत्तरार्ध की छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया 
 
ए पी मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में अध्यनरत एम ए  हिंदी उत्तरार्ध की छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया 
 
लखनऊ , उजाला सिटी न्यूज़ ।  ए पी मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में अध्यनरत एम ए  हिंदी उत्तरार्ध की छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना
श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । एम ए पूर्वार्ध हिंदी की वैशाली सिंह, अनुष्का पांडेय, सिम्मी,वैशनवी खुशबू आदि छात्राओं द्वारा अपनी बड़ी बहनों के लिए विभिन्न प्रकार के रंगारंग  कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें विभिन्न प्रकार के गेम्स ,गीत ,नृत्य, मिमिक्री आदि की प्रस्तुति दी गई। एम  ए हिंदी उत्तरार्द्ध की छात्राओं ने महाविद्यालय में बीते अपनी भावुक  पलों को साझा किया। इस अवसर पर मिस हिंदी 2025 का चयन भी किया गया ।जिसके निर्णायक मंडल में प्रोफेसर निधि सिद्धार्थ विभागाधयक्ष प्राचीन इतिहास विभाग एवं डाॅ मोनिका अवस्थी विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र ने सक्रिय भूमिका निभाई।
 
मिस हिंदी ए  पी सेन शालिनी सिंह,फर्स्ट रनर अप डॉली सिंह एवं  सेकेंड रनर अप मधु चुनी गईं। प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने विजेता छात्राओं को क्राउन और सैशे पहना कर सम्मानित किया।
प्रोफेसर श्वेता तिवारी,प्रोफेसर मोनिका श्रीवास्तव ,प्रोफेसर रश्मि श्रीवास्तव ने छात्राओं को विदाई उपहार भेंट किए।तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हिंदी की विभागाधयक्ष प्रोफेसर माधुरी यादव ,डॉ कंचन मिश्रा, डॉ सुमन सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्राओं  को शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने आगामी परीक्षा हेतु छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने तथा अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित किया।अंत में प्राचार्या महोदया के साथ केक काट कर अपने विदाई के पलों को और खूबसूरत और यादगार बना दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेतर  कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एम .ए पूर्वाद्ध की समृद्धि सेठ और आंचल सैनी ने किया।