ट्रेन ने ट्राला को मारी टक्कर,ड्राइवर हुआ घायल

ट्रेन ने ट्राला को मारी टक्कर,ड्राइवर हुआ घायल
 
जगदीशपुर उजाला सिटी न्यूज़ । 
अयोध्या मार्ग की पूरे शोहरत सिंह का पुरवा गांव के पास रेलवे क्रासिंग से गुजर रही मालगाड़ी से एक ट्राला की टक्कर हो गई।ड्राइवर घायल हो गया है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है।
 
घटनाक्रम के अनुसार पौने दो बजे मालगाड़ी आने का संकेत मिला।जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर बत्ती लाल मीणा ने केबिन मैंन आनंद हर्षवर्धन को दिया।क्रासिंग बंद कर रहा था।तभी गिट्टी लादकर अयोध्या की और जा रहा ट्रक घुस गया।अचानक डाउन ट्रैक से सुल्तानपुर की जा रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।टक्कर जोरदार होने की वजह से ट्राला के परखच्चे उड़ गए।घटना की जानकारी कैबिन मैंन ने स्टेशन मास्टर को दी।
अप और डाउन की ट्रेन हुई कैंसिल। 
 
घटना की वजह से अप ट्रेन मेमो,शटल कुंभ 
 
व डाउन की बेगमपुरा,फरक्का एक्सप्रेस,की ट्रेन प्रभावित हुई है।जिनको सुल्तानपुर व हैदरगढ़ में रोका गया है।सात घंटे बीतने को है अभी ट्रैक बहाल नहीं हो सका।
वही ट्रैक को बहाल करने के लिए मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
यात्री हुए परेशान। 
 
प्रतिदिन की भांति यात्री स्टेशन पहुंचे ।जहां पर ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी हुई तो बैरंग वापस होकर लौटना पड़ा।
यातायात हुआ डाइवर्जन। यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डाइवर्जन कर दिया गया है।सभी वाहनों को गुलाबगंज चौराहे से व रानीगंज से डाइवर्जन कर दिया गया है।ट्राला के ड्राइवर की गलती है।क्रासिंग बंद हो रही थी तभी ट्राला ड्राइवर घुस गया।जिसकी वजह से घटना हुई है।फिलहाल जांच की जा रही है।केबिन मैंन की गलती होगी तो कार्रवाई की जाएगी।सभी ट्रेनों को डाइवर्जन करवा दिया गया है। रूधौली जिला बस्ती सोनू चौधरी ड्राइवर को इलाज हेतु सीएचसी भेजवाया गया था।हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है