मीटर रीडरों के पैसों का घोटाला? अमेठी में टीडीएएस डाटा मैनेजमेंट कंपनी कर रही अन्याय?

अधिशाषी अभियंता रोहित सिंह गौरीगंज

शिवलाल यादव अमेठी

लखनऊ उजाला सिटी।अमेठी टीडीएस डाटा मैनेजमेंट कंपनी खा रही है मीटर रीडरों के अधिकार के पैसे बता दें कि अमेठी जनपद में विद्युत विभाग में बिलिंग का कार्य करवा रही बिलिंग एजेंसी टीडीएस कंसल्ट डाटा मैनेजमेंट कंपनी ने मीटर रीडरों की सैलरी से लगातार 20 महीने तक हर माह 1000 रुपया सिक्योरिटी मनी के रूप में काटा है । चूंकि अब कंपनी का टेंडर समाप्त होने वाला है तो मीटर रीडरों की मांग है कि कंपनी पहले हमारे काटे गए पैसे को वापस करे तब हम कार्य पर वापस आएंगे लेकिन मीटर रीडरों की बात सुनने को कंपनी का कोई भी अधिकारी राजी नहीं है ऐसे में मीटर रीडर किसका सहारा लें अब अधिकारियों का प्रेशर है बिलिंग करने का और कोई जिम्मेदार कंपनी का अधिकारी सुन नहीं रहा है । ऐसे में जनपद के समस्त मीटर रीडर जब तक सिक्योरिटी मनी खाते में आ नहीं जाती तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहने की घोषणा कर चुके हैं।