महिला संबंधी अपराध में सर्वोच्च प्राथमिकता

भदोही,उजाला सिटी। जनपद भदोही के थाना सुरियावां में महिला से संबंधित प्रकरण में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर महिला मिशन फेज 5 के अंतर्गत मुताबिक आदेश  दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को थाना सुरियावा से माननीय न्यायालय द्वारा जारी भरण पोषण वारंट अभियुक्त राकेश शर्मा पुत्र बलिराम शर्मा निवासी सुनगढ़ी सुरियावा 2.मुन्ना लाल बिंद पुत्र गुलाब धर बिंद निवासी दानुपुर पश्चिम पट्टी सुरियावा भदोही को प्राप्त वारंट के अनुक्रम में गिरफ्तार कर  न्यायालय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय भदोही  में प्रस्तुत किया जा रहा