शहर की शिकायतों के निस्तारण को लेकर लखनऊ नगर निगम करेगा "संपूर्ण समाधान दिवस" का आयोजन

शहर की शिकायतों के निस्तारण को लेकर लखनऊ नगर निगम करेगा "संपूर्ण समाधान दिवस" का आयोजन
 
- सफाई, जलकल, सड़क मरम्मत और गृहकर आपत्तियों के त्वरित समाधान हेतु 11 अप्रैल को लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में होगा आयोजित
 
लखनऊ , उजाला सिटी न्यूज़ । नगर निगम लखनऊ शहरवासियों की समस्याओं के त्वरित और समयबद्ध समाधान के लिए अब और अधिक गंभीर होता नजर आ रहा है। नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा आगामी शुक्रवार, दिनांक 11 अप्रैल 2025 को "संपूर्ण समाधान दिवस" का आयोजन किया जाएगा।
 
माननीय महापौर की अध्यक्षता में होगा समाधान दिवस, सभी विभाग रहेंगे मौजूद
 
यह समाधान दिवस नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोकनाथ सभागार, लालबाग में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता स्वयं माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी करेंगी और नगर निगम के सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि GIS सर्वे से जुड़े गृहकर निर्धारण से संबंधित आपत्तियों के समाधान के लिए GIS कंपनी के प्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित रहेंगे।
 
घर के टैक्स को लेकर है आपत्ति? तो यहीं मिलेगा हल
 
हाल ही में GIS सर्वे के तहत नगर निगम ने भवनों का कर निर्धारण किया है। कई लोगों ने इस पर आपत्तियां जताई हैं—कहीं टैक्स ज्यादा लग गया तो कहीं गलत श्रेणी में आ गया। ऐसे मामलों के निपटारे के लिए यह समाधान दिवस एक अच्छा मौका है। भवन स्वामी अपने कागजात और सबूत लेकर आएं, और मौके पर ही आपत्ति दर्ज कराके उसका समाधान करवा सकते हैं।
 
नागरिक सेवाओं से जुड़ी कोई भी समस्या है? समाधान दिवस में आइए
 
अगर किसी मोहल्ले में सफाई नहीं हो रही, स्ट्रीट लाइट खराब हैं, नाली जाम है, सड़क टूटी है या पानी की सप्लाई में दिक्कत है—तो अब शिकायत करने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं। समाधान दिवस में सीधे संबंधित अधिकारी को अपनी शिकायत बताकर तुरंत कार्रवाई की मांग कर सकते हैं।
 
नगर निगम की अपील – समाधान दिवस में समय से पहुंचे, साथ लाएं दस्तावेज
 
नगर निगम ने सभी लखनऊवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय से समाधान दिवस स्थल पर पहुंचे। अपनी समस्या के अनुसार सभी जरूरी दस्तावेज, प्रमाण और साक्ष्य साथ लाएं, ताकि आपकी शिकायत का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
 
विश्वास और पारदर्शिता बढ़ाने की ओर एक कदम
 
नगर निगम का यह आयोजन न सिर्फ समस्याओं के निस्तारण के लिए है, बल्कि एक संवाद का मौका भी है जहां जनता सीधे नगर निगम से अपनी बात कह सकेगी। इससे न सिर्फ लोगों का भरोसा बढ़ेगा बल्कि नगर निगम की जवाबदेही और पारदर्शिता भी मजबूत होगी।