उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
06/01/2025
लखनऊ - उजाला सिटी न्यूज़। यूपी परिवहन निगम अपडेट
CCTV देखने को लेकर मामला पहुंचा परिवहन निगम मुख्यालय
परिवहन निगम के चारबाग प्रबंधन बस स्टेशन अधिकारीयों की बड़ी लापरवाही
चारबाग बस स्टेशन प्रबंधन के पास नहीं है टेक्निकल स्टाफ - स्टेशन इंचार्ज
CCTV दिखाने में स्टेशन इंचार्ज कर रहे लापरवाही
यात्री के साथ 28 दिसम्बर 2024 को हुई जहर खुरानी घटना की पुष्टि के लिए CCTV दिखाने की मांग की थी
CCTV दिखाने को लेकर 28 दिसम्बर को चारबाग़ प्रबंधन ARM को लिखित पत्र देखर मांग की गयी थी
CCTV में कैद वीडियो 10 दिन बीतने के बाद आटोमेटिक डिलीट हो जाता है डाटा-स्टेशन इंचार्ज
CCTV दिखाने का लिखित मांग पत्र लेने से बस स्टेशन इंचार्ज ने मना किया था
अब सबसे बड़ा सवाल यह है यदि 10 दिवस बीत जाने के बाद CCTV में कैद हुआ मामला डिलीट हो गया तो वीडियो प्राप्त कैसे होगा..?