उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
16/10/2025
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और आमजन को स्वदेशी आंदोलन से जोड़ने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में गुरुवार को स्वदेशी जनजागरण यात्रा निकाली गई। यह यात्रा राजपुर चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई तहसील भदोही परिसर पहुंची, जहां उपस्थित नागरिकों और अधिवक्ताओं से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को लेकर संवाद किया गया।
यात्रा के संयोजक एवं काशी प्रांत के संपर्क प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने कहा कि संगठन का लक्ष्य लोगों को स्वदेशी उत्पादों से जोड़ना और उनके उपयोग को जन आंदोलन बनाना है। उन्होंने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने संबोधनों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर बल देते रहे हैं।
श्री सिंह ने नारे के रूप में उद्घोष किया —
दूध-दही थाली में, पेप्सी-कोला नाली में।
इस दौरान स्वदेशी मेला की जिला प्रभारी एवं महिला जिला अध्यक्ष रूपाली जायसवाल ने प्रेस के माध्यम से ‘घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी’ का नारा बुलंद करते हुए आमजन से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की।
यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से थम्सअप, लिम्का, कोका-कोला जैसे पेय पदार्थों को सड़क पर बहाकर विदेशी उत्पादों के बहिष्कार का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, नगर अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, गायत्री परिवार के राधेश्याम उपाध्याय ‘संत जी’, वीरेंद्र पांडे, रामकुमार मिश्र, सभासद अजय दुबे, शेखर पांडे, अनिल पांडेय (अकोपुर), अधिवक्ता धर्मेंद्र पांडेय, अवधेश सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद काशी प्रांत के महामंत्री तरुण कुमार शुक्ल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक सिंह, कुंदन सिंह, गायत्री परिवार के सुभाष चंद्र मौर्य, भाजपा नेता शिव शंकर यादव और प्रमुख व्यवसायी रामेश्वर राय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।