नीरज सिंह और आनंद द्विवेदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वदेशी मेले में खरीदारी की

लखनऊ, उजाला सिटी। भाजपा नेता नीरज सिंह और लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार शाम को लखनऊ विश्वविद्यालय खेल मैदान मे चल रहे यूपी ट्रेड शो 2025- स्वदेशी मेले में जाकर स्वदेश उत्पादों की खरीदारी की नीरज सिंह ने "वोकल फार लोकल" को प्रोत्साहन के लिए स्वदेशी मेले में चिकनकारी, जरदोजी, दरी कालीन, मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी गणेश व अन्य मूर्तियां, दिए, महिलाओं द्वारा तैयार सजावट के समान, अचार, नमकीन व खाद्य वस्तुओं के स्टॉल पर भी गए और दुकानदारों से सरकार द्वारा चलाएं जा रहे

 

स्वदेशी अपनाओ अभियान के संबंध में चर्चा की एमएसएमई और जिला उद्योग प्रोत्साहन विभाग अधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के लखनऊ महानगर अध्यक्ष अभिषेक खरे ने पुष्प गुच्छ और लखनऊ चिकनकारी का अंग वस्त्र भेंट कर नीरज सिंह और आनंद द्विवेदी का स्वागत किया

 

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के लखनऊ महानगर अध्यक्ष अभिषेक खरे, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, राकेश सिंह, सौरभ वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग,मुन्ना त्रिपाठी , अभिषेक गुप्ता मयंक बाजपाई, दीपा मिश्रा उपस्थित रहे और मुख्य अतिथियों भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह और लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी थीम पर आधारित गणेश लक्ष्मी चिन्ह भेंट किया

 

स्वदेशी खरिदेंगे और स्वदेशी ही अपनाएंगे का आवाहन करते हुए नीरज सिंह ने सभी को संकल्प दिलाया।