उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
07/03/2025
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। वर्तमान समय में मशीनीकरण के बढ़ते हुए प्रभाव से विद्यार्थियों में मोबाइल, टीवी, इंटरनेट और अन्य अनावश्यक गतिविधियों के कारण पुस्तक पढ़ने की अभिरुचि कम हुई है। इसका परिणाम छात्रों में नैतिक मूल्यों में पतन के रूप में देखने को मिल रहा है, इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए माननीय राज्यपाल महोदया के आदेशानुसार आज दिनांक 7.3.2025 को ए.पी.सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में "पढ़े महाविद्यालय , बढ़े महाविद्यालय अभियान चलाया गया। स्वामी विवेकानंद जी से संबंधित पुस्तकें वितरित की गईं। स्वास्तिक आक्रृति बनाकर छात्राओ ने पुस्तक वाचन किया।
कार्यक्रम में छात्राओं को सामाजिक अभिशाप दहेज व नशा से मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें दहेज व नशा के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या समेत सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सम्मिलित हुए।
सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने प्रोफ़ेसर निधि सिद्धार्थ एवं डॉक्टर कंचन मिश्रा को बधाई दिया।