जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

जिला न्यायाधीश ने बंदियों में वितरित किया कंबल व चश्मे

रिपोर्टर - के के उपाध्याय 

भदोही,उजाला सिटी। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही अखिलेश दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद मिश्रा व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही तरूणिमा पांडेय ने जिला कारागार ज्ञानपुर का शुक्रवार को संयुक्त निरीक्षण किया। जहां पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान जेल में निरुद्ध बंदियों से उनकी समस्याओं और सुविधाओं के बारे में पूछा गया। बंदियों को निःशुल्क सरकारी अधिवक्ताओं के विषय में जानकारी दी गई। जनपद न्यायाधीश अखिलेश दुबे ने बंदियों को कंबल व चश्मे का वितरण किया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा जेल में पूर्व से संचालित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक में बंदियों को विधिक जानकारी दी गई। इस दौरान महिला बंदियों से भी मुलाकात की गई तथा उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। सभी को विधिक सलाह दिया गया।

इस मौके पर जेल अधीक्षक अभिषेक सिंह, जेलर सुबेदार यादव, उपकारापाल संजय गुप्ता व उपकारापाल शुभावती देवी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल भदोही उपस्थित रहे।