उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
28/02/2025
ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा ने धरना-प्रदर्शन कर भरी हुंकार
सवांददाता - के के उपाध्यय
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर जमकर हुंकार भरी। जहां पर अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि विकास खंड कार्यालय भदोही में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम धन उगाही की जा रही है। इसको तत्काल बंद किया जाए। जिस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शहरी क्षेत्रों को दिया जा रहा है। उसी हिसाब से उतनी ही धनराशि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी दिया जाए। आवास योजना में सर्वे के नाम पैसे लिए जा रहे हैं। इस पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि विकास खंड भदोही के मकदूमपुर गांव में आंगनवाडी केंद्र के पास बने सामुदायिक शौचालय की क्षतिग्रस्त सेफ्टी टैंक को बनवाया जाए। प्रदेश महामंत्री रामजीत यादव ने कहा कि ग्रामसभा सवरपुर में सामुदायिक शौचालय 5 वर्ष से बना है। लेकिन अभी तक चालू नहीं किया जा सका। वहां पर सबमर्सिबल नहीं लगाया गया है। सबमर्सिबल लगाकर उसे चालू किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पाइप बिछाए जाने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। उन सभी सड़कों की मरम्मत कराई जाए।
इस मौके पर उमाशंकर यादव, अमरावती गौतम, शेषधर सरोज, सुरेंद्र वनवासी, शकुंतला देवी, शीतला प्रसाद यादव, अदालत वनवासी, गुंजा देवी, सरिता देवी, लाली देवी, उर्मिला देवी, मुन्नी, मंदा व प्रमिला देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केशव प्रसाद विश्वकर्मा ने की।