सतत आर्थिक विकास के लिए एमएसएमई को मिले बढ़ावा: डीएम

मेगा एमएसएमई आउटरीच कैंप में कुल-350 लाभार्थियों को 90 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत व किए गए वितरित
 
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़।  जिले की अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गुरुवार को नगर के औराई रोड पर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में मेगा एमएसएमई आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम विशाल सिंह व सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिसमें एसएचजी सीसीएल, मुद्रा योजना इत्यादि के अंतर्गत कुल-350 लाभार्थियों को 90 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत और वितरित किए गए।
इस दौरान डीएम ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र में ऋण वितरण के लिए यूबीई द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं ऋण प्रवाह सभी जरूरतमंदों तक सुगमता से उपलब्ध हो इस पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन है और इसके निरंतर वृद्धि से ही सतत आर्थिक विकास संभव है। सीडीओ ने सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगार परक योजनाओं में बैंक को त्वरित निष्पादन के लिए अपील की। विशिष्ट अतिथि यूबीआई केंद्रीय कार्यालय से आए महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बैंक कर्मियों को ग्राहक सेवा को और बेहतर करने एवं जिले के आर्थिक विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए निर्देशित किया। यूबीआई के क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार ने शासन द्वारा सरकारी योजनाओं में बैंक को प्रदत्त लक्ष्यों की पूर्ति का आश्वासन दिया।
इस मौके पर उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र आशुतोष पाठक, उपायुक्त एनआरएलएम अनुराग राय, अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार सहित बैंक के अधिकारी, युवा उद्यमी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन बैंक अधिकारी चंद्रेई बसु ने किया।