नपा के कर वृद्धि के विरोध में सपाइयों का तहसील पर प्रदर्शन

राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप इस टैक्स बढ़ोत्तरी को वापस लिए जाने की मांग की
 
सवांददाता - के के उपाध्यय 
 
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। नगर पालिका परिषद के प्रस्तावित कर बढ़ोत्तरी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दिकी व समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.बी पांडेय के नेतृत्व में सपाइयों ने तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया। जहां पर उनके द्वारा राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर प्रस्तावित टैक्स वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर में शामिल किए गए 28 गांवों में विकास कार्य नहीं कराया गया है। जहां पर अधिकतर कच्चे रास्ते है। जो बरसात के समय छात्र-छात्राओं व महिलाओं के लिए बहुत तकलीफ देने वाले मार्ग है। इन मार्गों को अच्छे से बनाए जाने के बाद ही गृहकर व जलकर लगाने की प्रक्रिया शुरू किया जाए। परिषद द्वारा कृषि भूमि व अहाता के अंदर खाली जमीन पर नया टैक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी तक ऐसी भूमि पर कभी भी टैक्स नहीं लगा था। इसको तत्काल प्रभाव से रोका जाए। कहा कि नगर के सीमांर्गत पीएम आवास योजना में बनाए गए सभी मकानों का सर्वे कराकर हाऊस टैक्स रजिस्टर में दर्ज किया जाए। परंतु इन मकानों को गृहकर व जलकर से मुक्त किया जाए। नगर के छोटे-छोटे दुकानदारों पर कामर्शियल टैक्स लगाने की जो योजना बनाई गई है। उस प्रस्ताव को रद्द किया जाए। कहा कि सभी भवनों पर पहले से हाऊस टैक्स लगे हैं। उसमें वृद्धि कर अतिरिक्त बोझ डालने की कोशिश की जा रही है। 20 से 50 वर्ष पूर्व बने सभी भवन को टैक्स की प्रक्रिया में 80 फीसदी की छूट दिए जाएं। नगर के अंदर जितने कच्चे मकान व टीन शेड आज भी है। उन्हें गृहकर रजिस्टर में दर्ज कर गृहकर व जलकर से मुक्त किया जाए। कामर्शियल, वाणिज्यिक टैक्स के नाम पर कालीन निर्यातकों पर तीन गुना टैक्स बढ़ाया जा रहा है। ऐसा करने से रोका जाए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, ह्रदय नारायण प्रजापति, शोभनाथ यादव, कन्हैयालाल मौर्य, रामयज्ञ पाल, फरीद खां, हाजी सुहैल अंसारी, अख्तर खां, टोनी मंसूरी, गुलाब राईन, दिलीप भीम कन्नौजिया, मयंक यादव, संतोष यादव, नजीरुद्दीन शाह, जाहिद अंसारी, सुरेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।