उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
09/11/2025
लखनऊ,उजाला सिटी। प्रेरणास्रोत बाबा नीम करौली जी की कृपा से इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी का प्रकल्प बृज की रसोई द्वारा आज आशियाना, लखनऊ में लगभग 1500 जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गों व परिवारों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरित किया गया। सेवा अभियान साईं मंदिर से प्रारंभ होकर मलिन बस्तियों तक पहुँचा, जहाँ प्रेम, करुणा और मानवता की थालियाँ परोसी गईं। संस्थापक विपिन शर्मा ने सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा हर थाली में अन्न नहीं, मानवता की भावना परोसी जाती है।
लखनऊ (उ.प्र.), 09 नवम्बर 2025। प्रेरणास्रोत बाबा नीम करौली जी की कृपा से इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित बृज की रसोई द्वारा प्रत्येक रविवार की भांति आज आशियाना (लखनऊ) के चिन्हित स्थानों पर निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण सेवा का आयोजन सम्पन्न हुआ।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अकिंचन, निराश्रित और वंचित बच्चों तक पौष्टिक भोजन पहुँचाकर मानवता और सेवा भावना को सशक्त बनाना रहा।
अनुराग दुबे इस अवसर पर समाजसेवियों, स्थानीय नागरिकों एवं स्वयंसेवकों ने मिलकर लगभग 1500 जरूरतमंद बच्चों एवं बुजुर्गों और उनके परिवारों को प्रेमपूर्वक भोजन परोसा।
आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी सेवा के दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आत्मीय वातावरण ने कार्यक्रम को भावनात्मक ऊँचाई प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह सेवा अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, जिससे हर प्राणी में ईश्वर के दर्शन की भावना को साकार किया जा सके।
दीपक भुटियानी ने कहा संस्था द्वारा उपस्थित जनसमूह को यह भी अवगत कराया गया कि मात्र ₹501/- के सहयोग से कोई भी व्यक्ति 51 बच्चों के लिए एक दिन का निःशुल्क पौष्टिक भोजन प्रदान करा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन सहयोग हेतु संस्था का क्यूआर कोड भी उपलब्ध कराया गया।
अंत में, संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने सभी सहयोगियों, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा आपके छोटे से सहयोग से हम मिलकर भूखे बच्चों, बुजुर्गों और बेसहारा लोगों तक अन्न पहुँचा रहे हैं। आज, एक थाली करुणा की परोसकर मानवता की एक नई मिसाल बनाएं।
देवांश रस्तोगी ने कहा मानवता ही सर्वोच्च धर्म है इसी प्रेरणा को आत्मसात करते हुए आज का निःशुल्क भोजन वितरण अभियान साईं मंदिर, आशियाना से प्रारम्भ हुआ। सेवा का यह कारवाँ सेक्टर–एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समीप स्थित झुग्गी–झोपड़ियों, निर्माणस्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी आवासों, नगर निगम जोन–8 की मलिन बस्तियों और रतन खंड पानी टंकी क्षेत्र तक पहुँचकर जरूरतमंदों तक स्नेहभरी थाली पहुँची।
दिव्यांश शर्मा ने अवगत कराया इस सेवा अभियान में देवांश रस्तोगी, संजय श्रीवास्तव, दीपक भुटियानी, आशीष श्रीवास्तव, हीरा सिंह, नवल सिंह सहित अनेक समर्पित समाजसेवियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से मानवता के इस पुनीत कार्य को सार्थकता प्रदान की।
कार्यक्रम में अनेक समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, स्थानीय प्रतिनिधि और बृज की रसोई सेवा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सेवा भावना और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, उपस्थित सभी ने मानवता की इस सतत यात्रा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।