पत्रकार की हत्या ग्रामीण पत्रकारो मे आक्रोश कड़ी कार्रवाई की कि गई मांग।

भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मार कर की गई हत्या से नाराज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भदोही की एक आपात बैठक रविवार को जिला कार्यालय में हुईl पत्रकार की हत्या आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की गई कि शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाए तथा पीड़ित परिवार को 25 लाख नकद सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए नहीं तो पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगेl इस दौरान अप्रैल माह में वाराणसी में होने वाले प्रदेश  पदाधिकारी के चुनाव में भाग लेने वाले सदस्यों का चयन किया गया साथ ही भदोही टीम का पुनर्गठन किया गयाlइस मौके पर अमृतलाल अग्रहरि, अशोक कुमार सिंह,राकेश कुमार द्विवेदी,डा० लक्ष्मीधर चतुर्वेदी,अब्दुल कयूम ,अरूणेंद्र कुमार चौबे , अमर बहादुर सिंह ,अनिल कुमार दुबे ,मुकेश दुबे ,आशीष मोदनवाल मोहम्मद मासूम,अब्दुल वाहिद , सुशील कुमार पांडेय,दिलशाद अहमद सदस्य सहित कुल 21 पदाधिकारियो को दायित्व सौंपा गयाl बैठक के अंत में पत्रकार की हत्या को लेकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।